खराब मौसम के कारण दिल्ली की 18 उड़ानें रद्द


दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम जारी है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। पहाड़ी राज्यों का असर दिल्ली के मौसम पर भी लगतार देखने को मिल रहा है जिससे यहां भी लगातार मौसम बदल रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने 18 उड़ानें रद्द कर दी हैं। 


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ और मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते उत्तर भारत के भागों में मौसम बदल रहा है। जिससे यह मंगलवार सुबह तक बारिश होने के बाद आगे निकल जाएगा। इसके बाद मौसम कुछ समय के लिए शुष्क रहने की उम्मीद है।


वहीं, बारिश होने की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिल सकता है। इससे दिल्लीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।