चुनावी समर में प्रदर्शन को सुधारने के लिए कांग्रेस में बदलाव का दौर शुरू होने वाला है। खासकर उन राज्यों में जहां जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में गुजरात, तेलंगाना और पंजाब को जल्द ही नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मिल सकते हैं। कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी मणिक्कम टैगोर ने कहा, 'हमने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की है, क्योंकि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।'
उन्होंने कहा कि राज्य के 160 से अधिक नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद आंतरिक रिपोर्ट पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी गई है। इस बीच, पंजाब मामलों के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा, ' प्रदेश कांग्रेस समिति तो ठीक है, लेकिन जिला समितियों के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। हालात अनुकूल होते ही जिला कांग्रेस समितियों का गठन कर दिया जाएगा। कृषि कानूनों पर सरकार और किसानों के बीच मामला सुलझने के बाद एक नई जिला समिति का गठन किया जाएगा।'