गर्मियों में फिर से शुरू होगा जेट एयरवेज का संचालन



संयुक्त अरब अमीरात बेस्ड व्यवसायी मुरारी लाल जालान और लंदन की कालरॉक कैपिटल के कॉन्सॉर्टियम ने सोमवार को कहा कि उन्हें साल 2021 की गर्मियों तक एयरलाइन का संचालन शुरू होने की उम्मीद की है। इस संघ ने जेट एयरवेज को पुनर्जीवित करने के लिए बोली जीती थी। इस संघ को एनसीएलटी और अन्य विनियामक मंजूरी का इंतजार है, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय  द्वारा स्लॉट और द्विपक्षीय यातायात अधिकारों की बहाली शामिल है। जेट एयरवेज दोबारा अपना संचालन शुरू करने के बाद मालवाहक सेवाओं को भी शुरू करने की योजना बना रही है। लेनदारों की समिति ने पहले ही अक्टूबर में संघ द्वारा प्रस्तुत किये गए एयरलाइन की पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि जेट एयरवेज की उड़ानें 17 अप्रैल 2019 को लिक्विडिटी संकट के चलते बंद हो गई थी। जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को रात 10 बजे के बाद अमृतसर से मुंबई के लिए आखिरी उड़ान भरी थी।

कॉन्सॉर्टियम ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'रिजोल्यूशन प्लान के अनुसार, जेट एयरवेज भारत में अपने सारे ऐतिहासिक घरेलू स्लॉट को संचालित करने और अंतरराष्ट्रीय परिचालन को फिर से शुरू करने का इरादा रखता है। जेट 2.0 कार्यक्रम का उद्देश्य जेट एयरवेट के पिछले गौरव को पुनर्जीवित करना है। सभी रूट्स पर अधिक दक्षता और उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम प्रक्रियाओं और प्रणालियों के एक नए सेट के साथ है।'