तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा खतरनाक चक्रवाती तूफान


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बहुत गंभीर श्रेणी का चक्रवाती तूफान दक्षिण पश्चिम अरब सागर में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके और तेज होने की संभावना है और यह तमिलनाडु-पुडुचेरी तट की ओर बढ़ेगा। 25 नवंबर की दोपहर को कराईकल और ममल्लापुरम को पार करने की संभावना है। इससे पहले दिन में मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के दक्षिण पश्चिम में बढ़ने की भविष्यवाणी की थी। विभाग ने कहा था कि इसके चलते तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 24-26 नवंबर के बीच बारिश हो सकती है।


इसके अलावा आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट और रायलसीमा में 25-27 नवंबर को बारिश होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह अगले 24 घंटे में चक्रवात में तब्दील होगा। तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में 25 नवंबर को चक्रवात पहुंचेगा। वहीं तूफान के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ पूरी तरह से तैनात है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद राहत बचाव दल की छह टीमों को कूड्डालोर और चिदंबरम में तैनात कर दिया गया है। मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में ये तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। इसके 25 नवंबर की दोपहर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करने की संभावना है। इस दौरान 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।