पाकिस्तानी पीएम के खिलाफ काबुल की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अफगानिस्तान यात्रा के दौरान काबुल की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे, जिन पर लिखा था, 'पाकिस्तान आतंकवाद का जनक, प्रायोजक और निर्यातक है। पाकिस्तान हिंसा फैलाना बंद करो।' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने कुछ मंत्रियों और आइएसआइ प्रमुख के साथ गुरुवार से यहां सरकारी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला दौरा है। प्रदर्शन अफगानिस्तान के काबुल में ही नहीं दक्षिण पश्चिम पाकटिया और खोस्ट राज्य में भी हो रहे हैं। अफगानी नागरिकों का कहना है कि पाक का दोहरा चरित्र है और इमरान खान यहां पर शांति के प्रयासों का ढोंग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अफगानिस्तान इस समय बुरी तरह हिंसा की चपेट में है और यहां रोजाना तालिबानियों के हमले हो रहे हैं। इन हमलों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।


अफगान जनता भी ये मानती है कि हजारों लोगों के मारे जाने में पाक का ही हाथ है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनुसार अफगानिस्तान में साढ़े छह हजार से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं। इनमें से अधिकांश का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से है। इस संगठन को पाकिस्तान से बराबर ताकत मिलती रहती है।