इटली में एक बार फिर कोरोना हुआ बेकाबू


इटली में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण हालत बेकाबू होने लगे हैं। इसके चलते नेपल्स और फ्लोरेन्स समेत कई क्षेत्रों को शुक्रवार को कोरोना का रेड जोन घोषित कर दिया गया। देश में तेजी से संक्रमण बढ़ने के कारण स्थिति गंभीर होने लगी है और अस्पताल मरीजों से भरने लगे हैं। हालात कितने खराब हैं इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नेपल्स अस्पताल के टॉयलेट में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह अस्पताल काफी सुर्खियों में रहा। वीडियो एंटोनियो कार्डारेली अस्पताल का है, जहां काफी संख्या में मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अमीर उत्तरी क्षेत्रों के विपरीत, दक्षिणी इटली में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। पिछले 10 सालों में 16,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को हटा दिया गया। मार्च-अप्रैल में कोरोना विस्फोट के दौरान इटली के दक्षिण क्षेत्र पर ज्यादा असर नहीं पड़ा था। कैंपनिया क्षेत्र में स्थिति काफी खराब हो गई है। यहां एक अक्टूबर को अस्पतालों में मरीजों की संख्या 421 थी। शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 2,153 हो गई। 183 लोग वर्तमान में आइसीयू में हैं।  


राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक जी रेज्जा ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ना बेहद चिंताजनक है। इसलिए सख्त कदम उठाए गए हैं। देश में संक्रमण के नए मामलों की दर प्रति एक लाख लोगों पर 650 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान के लगभग 41,000 नए मामले सामने आए है और 550 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हजार 139 हो गई है। वहीं अब तक संक्रमण के कुल 11 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के पांच करोड़ 34 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 13 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।