आज शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्री भी लेंगे शपथ


बिहार की नई राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को लेकर तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है। मुख्‍यमंत्री के रूप में जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो नीतीश कुमार का नाम तय है। बतौर उपमुख्‍यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के तारकिशाेर प्रसाद एवं रेणु देवी के नाम तय बताए जा रहे हैं। मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार के अलावा 14 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। आज शपथ लेने जा रहे मंत्रियों में बीजेपी के सात तथा जेडीयू के छह नाम शामिल हैं। इसके अलावा हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इनसान पार्टी के एक-एक मंत्री भी शपथ लेंगे। जहां तक विधानसभा अध्‍यक्ष की बात है, यह पद बीजेपी के खाते में जाने की उम्‍मीद है। नीतीश कुमार की नई सरकार में जिन मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात चल रही है, उनमें विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार चौधरी का नाम भी शामिल है। ऐसे में उनकी भूमिका में बदलाव तय हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के कोटे में जाएगा। इसके लिए प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव और विनोद नारायण झा के साथ अमरेंद्र प्रताप के नाम की भी चर्चा है। हालांकि, बीजेपी कोटे से आज शपथ ले रहे मंत्रियों में अमरेंद्र प्रताप का नाम शामिल रहने से उनकी दावेदारी पावर विराम लगता दिख रहा है। 


बीजेपी कोटे से आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, रामसूरत राय, जीवेश मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप एवं रामप्रीत पासवान के नाम शामिल हैं। जेडीयू की तरफ से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी मेवालाल चौधरी एवं शीला कुमारी ने नाम शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 'हम' से संतोष मांझी तथा वीआइपी से मुकेश साहनी भी मंत्री बनाए जा रहे हैं।