पाक कर रहा गिलगिट बाल्टिस्तान में बड़े नरंसहार की तैयारी: जामयांग सेरिंग नांग्याल


लद्दाख के भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नांग्याल ने कहा है कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र गिलगिट-बाल्टिस्तान में बड़े पैमाने पर जातीय नरसंहार करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत का हिस्सा है और मैं वहां के लोगों के साथ हूं। सांसद ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा है कि पाकिस्तानी सेना की क्रूर जातीय संहार करने की योजना है। गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है। वह वहां पर लोगों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं।


भाजपा सांसद इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अक्साइ चिन व गिलगिट-बाल्टिस्तान इलाके हमारे हैं और इन्हें वापस लिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की दिशा में अपनी कार्रवाई तेजी कर दी थी। उसके कड़े तेवर दिखाने से इस समय गिलगिट-बाल्टिस्तान इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। वहां पाकिस्तानी सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में 15 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराने का एलान किया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने बुधवार को गिलगिट-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के संबंध में अधिसूचना जारी की। गिलगिट-बाल्टिस्तान में गत 18 अगस्त को ही विधानसभा चुनाव कराया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। चुनाव के बाद गिलगिट-बाल्टिस्तान को एक पूर्ण राज्य के तौर पर सभी संवैधानिक अधिकार मिल जाएंगे। भारत ने पाकिस्‍तान को साफ शब्‍दों में कहा है कि इस क्षेत्र की स्थिति बदलने के किसी भी कार्य का कोई कानूनी आधार नहीं है।