इंदौर में अब तक 6457 हुए कोरोना संक्रमित, तेजी से बढ़ रहे मामले


मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंक़़डा लगातार दूसरे दिन बुधवार को सौ के पार हुआ। 527 संदिग्ध मरीजों की जांच में 118 मरीज पॉजिटिव आए। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 6457 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 4519 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1637 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। बुधवार को एक मरीज की मौत की पुष्टि के बाद मौतों का आंक़़डा 301 पर पहुंच चुका है। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण ज़ि़डया ने बताया कि अब तक एक लाख 25 हजार 270 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार को जांचे गए सैंपलों में से 1369 निगेटिव आए। 1255 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। मंदसौर निवासी 58 वषर्षीय मौलवी की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। उन्हें दोपहर को उपचार के लिए एमआरटीबी अस्पताल लाया गया था।


कांग्रेस के इंदौर जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। डाक्टरों ने उन्हें आइसोलेट किया है। सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पॉजिटिव होने के दो दिन बाद यादव की रिपोर्ट आई है। एक कॉन्फ्रेंस में यादव भी गुड्डू के साथ मौजूद थे और उस दौरान वे बगैर मास्क के रहे थे। उधर, सांवेर में गुड्डू ने अपने सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं की कोरोना जांच करवाई है। गुड्डू ने शनिवार को ही तुकोगंज की एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी। उनके साथ मंच पर यादव भी बैठे थे। सोमवार को गुड्डू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुड्डू के बाद अब यादव भी प्रचार से दूर हो गए हैं। ऐसे में सांवेर के चुनाव अभियान पर असर प़़डता दिख रहा है। सोमवार से ही गुड्डू ने सांवेर में 'हर--हर महादेव, घर--घर महादेव' अभियान शुरू किया था। चुनाव अभियान की कमान संभाल रहे प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी भी होम क्वारंटाइन हो गए हैं।