पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में आये 6,825 नए मामले


पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में एक दिन के दौरान सबसे ज्यादा मामले सामने आया। इस दौरान 6,825 नए मामले सामने आए और 80 लोगों की मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। दो सबसे बड़े प्रांत पंजाब और सिंध के रोगियों की संख्या 50,000 को पार कर गई। देश में अब तक 1,39,230 मामले सामने आ गए हैं और 2,632 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 51,735 ठीक हो गए हैं। 


मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में अब तक 52,601 मामले सामने आ गए हैं। इसके अलावा सिंध में 51,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 17,450, बलूचिस्तान में 8,028, इस्लामाबाद में 7,934, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,095 और गुलाम कश्मीर (PoK) में 604 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 24 घंटों में 29,546 सहित देश भर में अब तक 868,565 टेस्ट किए जा चुके हैं।


जॉन्स हॉपकिन्स कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, इस संक्रामक बीमारी ने दुनिया भर में  77,00,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 4,30,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कोरोना की सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है। अमेरिका में 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं ब्राजील में आठ लाख 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।