कोरोना से देश में अब तक 3867 की मौत


देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन सुकून की बात ये है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेज वृद्धि हो रही है। देश में अब तक एक लाख 30 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ चुके हैं, लेकिन एक्टिव मरीज करीब 75 हजार ही हैं। अब तक 55 हजार के करीब लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और करीब चार हजार लोगों की मौत हुई है। रविवार को करीब छह हजार नए मामले सामने आए और सवा सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले मिले हैं और 147 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक एक लाख 31 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं और 3,867 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय व अन्य स्रोतों से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों से केंद्रीय एजेंसी को आंकड़े मिलने में होने वाली देरी है। इसके अलावा कई एजेंसियां राज्यों से सीधे आंकड़े जुटाती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में एक दिन पहले की देर रात तक के मामले शामिल होते हैं।


राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देशभर में 5,787 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 1,34,627 पर पहुंच गया है। इस महामारी ने अब तक 3,918 लोगों की जान भी ले ली है। रविवार को भी 136 लोगों की जान गई, जिसमें महाराष्ट्र में 58, दिल्ली में 30, गुजरात में 29, तमिलनाडु में आठ, तेलंगाना में चार, बंगाल में तीन और राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड और केरल में एक-एक मौत हो गई। महाराष्ट्र में पिछले आठ दिनों से लगातार दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से तो करीब तीन हजार मामले सामने आ रहे थे। राज्य में संक्रमितों की संख्या 50,231 हो गई है। लेकिन एक्टिव केस 33,988 हैं और अब तक 1,635 लोगों की मौत हुई है। अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 


दिल्ली में रोजाना पांच सौ से ज्यादा नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी 508 नए मामले सामने और 30 लोगों की मौत हो गई। अब तक 13,418 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। लेकिन एक्टिव मामले सिर्फ 6,617 ही हैं और 261 लोगों की अब तक मौत हुई है। साढ़े छह हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जो संख्या कुल मरीजों के करीब आधी है।


गुजरात में 394 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है। हालांकि, 14,063 मामलों में से सिर्फ 6,793 केस ही एक्टिव हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है। राज्य में इस महामारी से अब तक 858 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मरीजों की बिहार, बंगाल और राजस्थान में भी तेजी से संख्या बढ़ रही है। बिहार में तो प्रवासी मजदूरों के लौटने से संक्रमित बढ़ रहे हैं। बिहार में 117, बंगाल में 208 और राजस्थान में 152 नए मामले सामने आए और इन राज्यों संक्रमितों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,511, 3,367 और 6,894 हो गई। लेकिन इन राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मरीजों की लगभग आधी या उससे भी कम रह गई है।