हिमाचल प्रदेश में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा


हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ गया है। बद्दी से लौटे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर सलूणी के तीन युवक पॉजिटिव निकले हैं। ये तीनों हाल ही में बद्दी से लौटे दो युवकों के संपर्क में आए थे। इनकी उम्र 24, 32 व 33 साल है। बताया जा रहा है तीनों ने बद्दी से लौटे संक्रमितों के साथ पार्टी की थी।


प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं। दिल्ली व अहमदाबाद से लौट रहे टैक्सी चालक बिलासपुर की सीमा पर ही संक्रमित पाए गए हैं, ये क्वारंटाइन किए हुए थे। शाहपुर के साथ लगते झीरबल्ला के संक्रमित युवक की बहन भी पॉजिटिव पाई गई। प्रदेश में आज 582 सैंपल कोरोना जांच के लिए लगाए गए, इनमें से 482 की रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 89 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 59 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17 हाे गई है। तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 39 स्वस्थ हो गए हैं।


तीनों पॉजिटिव व्यक्तियों को सोमवार को चंबा के बालू स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें जांच के लिए टांडा भेजा जाएगा। युवक संक्रमितों के साथ पार्टी के दौरान एक-दूसरे के साथ मिले थे, जिससे वे कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि, जिला प्रशासन ने बद्दी से आए युवकों को सभी से अलग रहने का निर्देश दिए थे, ताकि अगर वे कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो बाकी संक्रमित न हों। लेकिन, उन्होंने जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। इससे पहले बद्दी से आए एक पॉजिटिव युवक के संपर्क में उसकी दो साल की बच्ची भी आई थी, जिससे वह भी संक्रमित हो गई। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कोरोना पॉजिटिव युवकों के संपर्क में आए तीन अन्य संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि तीनों युवकों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे। लोग सतर्कता व बुद्धिमता से काम लें। सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि कोरोना से बचा जा सके।