चीन में घट रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामले


चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। गुरुवार को चीन के सभी क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। चीन द्वारा संचालित डेली रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी क्षेत्रों में कोरोना का खतरा कम है। इससे पहले खबर आई थी कि कोरोना का उपकेंद्र रहे वुहान और हुबेई प्रांत में कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है।


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission- NHC) ने गुरुवार को कहा कि बुधवार तक देश में कोई घरेलू संचालित मामला दर्ज नहीं किया गया है सिर्फ दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है। आयोग ने बताया कि हुबई और इसके राजधानी वुहान में पिछले 33 दिनों में कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। यहां बुधवार को स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) के 6 नए मामलों की पुष्टि की गई है जिसके बाद राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 626 हो गई है। वहीं देश में 880 लोगों में इस वायरस की पुष्टि की जा चुकी है।


चीन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 82,885 तक पहुंच चुका है। इस बीच, राष्ट्रपति शी ने देश में कोरोना वायरस मामलों की घटती प्रवृत्ति के बाद नोवल कोरोनो वायरस की रोकथाम के लिए केंद्रीय मार्गदर्शक समूह के साथ बैठक की और लोगों को आगाह किया। गुरुवार को बैठक को संबोधित करते हुए, शी ने कहा कि विदेशों में वायरस के प्रसार पर अभी तक प्रभावी रूप से अंकुश नहीं लगाया गया है और चीन में कुछ क्षेत्रों में महामारी नियंत्रण के लिए अनिश्चितता का माहौल है। शी ने कहा कि हुबेई में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों में छूट नहीं दी जानी चाहिए।