ऊना में कोरोनावायरस की सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव


जिला ऊना के 65 में से 52 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 13 सैंपल रिपीट हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का नया मामला न आने से सरकार व प्रशासन ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 355 सैंपल जांच के लिए लगाए थे, उनमें से 178 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। अब ऊना की रिपोर्ट आ गइ है। इस बीच, ऊना जिले के तब्लीगी जमात से संबंधित व्यक्ति के फिर से पॉजिटिव आने पर उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में दाखिल कर दिया गया है। उसके साथियों की विशेष निगरानी की जा रही है, जो स्वस्थ घोषित किए गए थे।


हिमाचल प्रदेश में आज से कार्यालयाें में कामकाज शुरू हो गया है। शिमला, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, किन्नौर व लाहुल-स्पीति में सरकारी कार्यालयों में कामकाज सुचारू हो गया है। हालांकि रेड जोन वाले जिलों में उपायुक्त की ओर से कोई आदेश न मिलने के कारण यहां अभी जरूरी सेवाएं ही मिल रही हैं। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा लॉकडाउन 2 के दौरान अब पॉलट्री फार्म, मीट दुकानें खुलेंगी। फिटर, प्लंबर काम कर सकेंगे। आइटी व रिपेयरिंग की दुकानें सोमवार और वीरवार को खुली रहेंगी। सुबह 8 से 11 बजे तक ही यह काम कर सकेंगे। ऑनलाइन फार्म भरकर किसान बाहरी जिला से भी आ सकते हैं।


उपायुक्त ऊना संदीप कुमार का कहना है जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य किसी विभागीय कार्यालय को खाेलने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसा ही चंबा जिला में भी है। कांगड़ा, चंबा, ऊना, सोलन, हमीरपुर व सिरमौर जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इस कारण प्रशासन ने अभी यहां ज्यादा छूट नहीं दी है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना जांच के लिए 368 सैंपल लिए गए। इसमें से 243 टांडा, 4 ईएसआइ कसौली और 121 आइजीएमसी शिमला में जांचे गए। इनमें से 13 सैंपल रद हुए इन्हें दोबारा लिया जाएगा। 355 सैंपल में से 178 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 40 हो गई है। अब एक्टिव केस का आंकड़ा 23 हैं। प्रदेशभर में 7381 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 5153 लोगों ने निर्धारित 28 दिन की निगरानी को पूरा कर लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि 368 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 13 सैंपल रद हुए हैं। इनके सैंपल दोबारा लिए जाएंगे।