जिला प्रशासन ने काेरोना संक्रमितों के खिलाफ वीरवार को कड़ी कार्रवाई की है। यात्रा का विवरण छुपाने को लेकर जिला प्रशासन ने वीरवार को पालमपुर की सिहाटू पंचायत के प्रधान व सचिव समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। ये केस पुलिस थाना जवाली, भवारना, इंदौरा व नूरपुर थानों में दर्ज किए गए हैं। इसमें जालंधर से लौटा जवाली अप्पर सनूही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर से लौटे तीनों लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि तीनों में से दो लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा का विवरण प्रशासन को नहीं दिया था। पुलिस थाना भवारना में दर्ज हुए मामले में अप्पर सिहोटू में प्रवीण कुमार, जो जालंधर से आया था। इसके अलावा सिहोटू गांव के पंचायत प्रधान व सचिव जिन्होंने प्रवीण कुमार के आने की सूचना नहीं दी थी। इन तीनों के खिलाफ आइपीसी की धारा 188, 269, 270 व धारा 51 आपदा प्रबधन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव अनूही के ओंकार के खिलाफ पुलिस थाना जवाली व संजीव कुमार निवासी कोपड़ा के खिलाफ नूरपुर थाना में बिना अधिकारिक अनुमति जालंधर से आने पर पर मामले दर्ज हुए हैं। मामले के पुष्टि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने की है।
कोरोना पॉजिटिव व उसके साथी जालंधर से एक सब्जी के ट्रक में सवार होकर आए थे। जिस ट्रक में ये लोग कांगड़ा पहुंचे थे, पुलिस ने उस चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया लिया है।