हिमाचल प्रदेश में दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति हुए स्वस्थ


हिमाचल में प्रदेश में दो कोरोेना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं। हिमाचल में प्रदेश में आज 305 सैंपल जांच के लिए लगाए गए। इनमें से 322 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है आज आइजीएमसी शिमला में 169, टांडा में 92 व सीआरआइ कसौली में 44 सैंपल जांच के लिए लगाए गए। नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन चंबा जिला के तब्लीगी जमात से जुड़े चौथे मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद अब चारों मरीजों को कल अस्पताल से चंबा भेज दिया जाएगा। एक चंबा व दूसरा ऊना जिला का तब्लीगी जमात से जुड़ा व्यक्ति स्वस्थ हो गया है।


हिमाचल प्रदेश में अब कर्फ्यू में तीन की बजाय चार घंटे ढील मिलेगी। प्रदेश सरकार ने इस निर्णय पर मुहर लगा दी है। दुकानें खोले जानेे पर भी प्रदेश सरकार जल्द स्थिति स्पष्ट कर देगी। मौजूदा समय में प्रदेश सरकार जिलों में अलग अलग समय पर तीन घंटे की ढील दे रही थी।  अब लोग सुबह साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे। अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस आने के लिए पास जारी किए जाएंगे।


हिमाचल प्रदेश के लिए शनिवार को भी राहत की खबर आई है। दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों मरीज हमीरपुर जिला के भोटा स्थित अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बताया जा रहा है दोनों मरीज ऊना जिला के रहने वाले हैं। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने इसकी जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा। तब्लीगी जमात से जुड़े दो कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हो गए हैं जबकि निजी अस्पताल के दो कर्मियों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक कुल 41 संक्रमित लोगों में से 22 स्वस्थ हो चुके हैं। दो लोगों की मौत हुई है और चार लोग दूसरे राज्यों में उपचाराधीन हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस अब 13 रह गए हैं।