हिमाचल के लिए राहत की खबर, 9 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव


हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी राहत की खबर है। बद्दी के ईएसआइ अस्पताल में उपचाराधीन 11 में से 9 मरीज स्वस्थ हो गए हैं व इनकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। यहां उपचाराधीन ऊना जिला के आठ तब्लीगी जमात सेे जुड़े लोग व एक सिरमौर जिला का काेरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। जिला प्रशासन की मानें तो अब केवल छह लोग यहां पॉजट‍िव हैं। इसके अलावा मेदांता अस्‍पताल के लिए बरोटीवाला से गए मरीज भी शामिल हैं। इसके अलावा नालागढ़ के तीन तब्लीगी जमात से जुड़े लोग पहले ही पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं। इसकी पुष्टि जिला सोलन नोडल अफसर कोराेना डाॅ. कमल अटवाल ने की है। 


अभी तक प्रदेश में 40 मरीज सामने आए हैं। 11 लोग पहले स्वस्थ हो चुके थे व अब 9 और लोग स्वस्थ हो गए हैं। हिमाचल में कोरोना से दो मौत हुई हैं। इनमें एक जिला कांगड़़ा में व दूसरी दिल्ली की महिला की, जो सोलन में रह रही थी। इस महिला की पीजीआइ चंडीगढ़ में मौत हुई थी।


हिमाचल प्रदेश के लिए लगातार तीसरा दिन भी सुखद रहा। लगातार तीसरे दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वस्थ हो चुके पांच लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव रही। इनमें तीन लोग सोलन व दो कांगड़ा जिला के हैं। कुल 460 सैंपल की जांच की गई। इसमें 278 सैंपल की रिपोर्ट रात को ही आ गई थी, जो सभी नेगेटिव हैं। इसके अलावा बाकी सैंपल की सुबह जांच की गई। एक सैंपल रद हुआ, जिसकी जांच दोबारा से की जाएगी। टांडा में उपचाराधीन मौलवी की रिपोर्ट समतुल्य आई है। प्रशासन इसे पॉजिटिव ही मान रहा है।