दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों में आई गिरावट


दुनिया भर में कोरोना वायरस (COVID- 19) के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच दक्षिण कोरिया (South Korea) में लगभग दो महीनों के बाद कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सिर्फ चार नए मामले सामने आए हैं।


कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चार नए मामले सामने आने के बाद देश में वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,765 हो गई है, जबकि अबतक 247 लोगों की मौत हुई है। इसमें से अबतक 9,059 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें क्वारंटाइन से जाने दिया गया है। इसमें आगे कहा गया है कि देश में दर्ज किए गए चारों नए मामले आयातित हैं और नए स्थानीय संक्रमण के मामलों की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है। स्थानीय मीडिया के अनुसार दक्षिण कोरिया 15 फरवरी के बाद से ये पहली बार है, जब एक भी स्थानीय संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।


फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत के बीच हर दिन सैकड़ों नए मामले दर्ज किए जाने के बाद दक्षिण कोरिया का ग्राफ धीमा हो रहा है। इसके तहत दक्षिण कोरिया ने अपने सोशल डिस्टेंसिंग दिशानिर्देशों में कुछ ढील दी है। अगर कोरोना वायरस के मामलों में आगे भी गिरावाट जारी रही, तो आने वाले दिनों में और अधिक प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है।