अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई कम


कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका में हालात सुधरने के संकेत मिल रहे हैं। सोमवार को न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से कुल 337 लोगों की मौत हुई है। राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस (COVID-19) का केंद्र बने न्यूयॉर्क में लगभग एक महीने में सबसे कम मौत दर्ज की गई है।


न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप मर्फी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 106 लोगों की मौत हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राज्यों में कोरोना वायरस से मरने वालों के सर्वाधिक आंकड़े से यह संख्या आधे से भी कम है। 


एनवाईटी की रिपोर्ट के मुताबिक क्यूमो ने कहा है कि 15 मई के बाद जब न्यूयॉर्क में लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी, तब निर्माण और विनिर्माण जैसे कम-जोखिम वाले उद्योगों को कम प्रभावित हुए राज्य के कुछ हिस्सों में फिर से शुरू किया जाएगा। न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में लॉकडाउन को 15 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है। एक रेडियो साक्षात्कार में क्युमो ने कहा कि हम इस सप्ताह यह तय कर लेंगे कि न्यूयॉर्क के स्कूलों को फिर से कब खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि वह गवर्नर मर्फी और गवर्नर नेड लैमोंट के साथ बात करके यह निर्णय लेंगे। इसके अवाला यह भी निर्णय लिया जाएगा कि क्या तीन राज्यों में ग्रीष्मकालीन स्कूल आयोजित किए जाएंगे।


गवर्नर फिलिप मर्फी ने कहा कि इससे पहले कि व्यवसायों और स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करे, हमें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों और संक्रमण दर में गिरावट देखने को मिले। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जून के अंत से पहले स्कूल फिर से खुल सकते हैं। पिछले साल दिसंबर के अंत में चीन में उत्पन्न हुए घातक कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर अब तक दो लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है, जबकि 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इनमें से सबसे बड़ी संख्या अमेरिका में है, जहां 56,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुका है और दस लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।