केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 अस्पतालों के तौर पर 586 डेडिकेटेड अस्पतालों को चिन्हित किया गया है जिनमें एक लाख से ज्यादा आइसोलेशन बेड और 11,500 आइसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बदलती हुई परिस्थितियों के आधार पर इनकी संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में शारीरिक दूरी, लॉकडाउन और कंटेनमेंट के अन्य प्रयास बेहद अहम हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पूर्व तैयारी, पूर्व सक्रिय और कुछ हद तक सीमा से अधिक तैयारी की रही है।
आयुष मंत्रालय ने श्वसन संबंधी स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के संबंध में गाइडलाइंस तैयार की हैं। जिलों से इसे जिलास्तरीय आपात योजना में भी शामिल करने के लिए कहा गया है। एक सवाल के जवाब में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने कहा कि जिन पांच लाख एंटीबॉडी टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया था वे अभी तक नहीं मिली हैं।