कोरोना वायरस ने पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। ऐसे में यात्रियों को आकर्षित करने के लिए SpiceJet एक स्पेशल सेल लेकर आई है। इसकी शुरुआत 12 मार्च से है और यह 15 मार्च तक चलेगी। इस सेल के तहत घरेलू यात्रा का किराया 987 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रा का किराया 3699 रुपये से शुरू हो रहा है। सेल के तहत टिकट बुकिंग पर 28 फरवरी 2021 तक यात्रा की जा सकती है।
बता दें कि जो ग्राहक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करेंगे उन्हें अतरिक्त लाभ मिलेगा। प्रोमोकोड (SCB1000) का इस्तेमाल कर यात्री 1000 रुपये का अतरिक्त लाभ ले सकते हैं। साथ ही मुफ्त में प्रायरिटी चेक-इन की भी सुविधा मिल रही है।