भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया। अब तक अगले आदेश तक बीसीसीआई ने खेले जाने वाले सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया है। इसमें रणजी ट्रॉफी विजेता और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच होने वाला ईरानी कप भी शामिल है। शनिवार को बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया जो क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के स्वास्थय को ध्यान में रखकर लिया गया। अभी से अगले आदेश तक भारत में किसी भी घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कराया जाएगा। इसमें ईरानी कप, विजय हजारे जैसे बीसीसीआई के प्रतिष्ठित मुकाबले शामिल हैं।
बीसीसीआई ने पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले भी फॉर्मेट के टूर्नामेंट के आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक विजय हरारे ट्रॉफी, इरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉट आउट मुकाबले, सीनियर महिला वनडे चैलेंजर्स, महिला अंडर 19 टी20 लीग के मुकाबले फिलहाल नहीं कराएं जाएंगे। शुक्रवार को ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबलों को रद करने का फैसला लिया गया था। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।