कोरोना के रोकथाम के लिए पाक ने सेना को उतारा


पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1500 हो गई है। पाकिस्तानी आर्मी ने कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने और नागरिकों की सहायता के लिए देश भर में सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की है।


सेना के सार्वजनिक मामलों के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी सेना के जवानों को अनुच्छेद 245 के तहत नागरिकों की सहायता के लिए देश भर में तैनात किया जाएगा। हालांकि, इफ्तिखार ने अपने संबोधन में यह जिक्र नहीं किया कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए कितनी टुकड़ियां तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सैनिकों और सभी चिकित्सा संसाधनों को आवश्यकता के अनुसार तैनात किया जाएगा। 23 मार्च को सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने सेना की तैनाती को मंजूरी दी थी। सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 245 (सशस्त्र बलों के कार्य) और सीआरपीसी की धारा 131 (ए) (सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के रखरखाव के लिए सैन्य बल का उपयोग करने की शक्ति) के तहत इस्लामाबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और पीओके सहित देश के सभी चार प्रांतों में सैनिकों की तैनाती के लिए कहा था।


कोरोना की महामारी से लड़ने में मदद के लिए चीन के आठ डॉक्टरों का एक दल शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचा। यह दल दो सप्ताह तक पाकिस्तान में रहेगा और डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को महामारी से निपटने में मदद प्रदान करेगा। चीन पाकिस्तान को 12,000 टेस्टिंग किट, 3,00,000 मास्क, 10,000 प्रोटेक्टिव सूट पहले ही दे चुका है। इसके अलावा एक आइसोलेशन अस्पताल बनाने में मदद की भी बात कही है।