कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। देश में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से जहां पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं तमाम बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाएं भी रद्द होती जा रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में नीट और जेईई मेन्स परीक्षा के बाद अब क्लैट यानी कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) को स्थगित कर दिया गया है। देश भर के लॉ कॉलेजों के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम्स में दाखिला देने वाली यह परीक्षा पहले 10 मई को आयोजित होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिा गया है। इसके मुताबिक अब यह परीक्षा 24 मई को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि देश भर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
वहीं अगर अब तक स्थगित हुई परीक्षाओं की बात करें तो जेईई मेन, नीट, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, यूजीसी नेट सहित कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं के आधार पर करीब 45 लाख से अधिक छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं देश और दुनिया भर में फैली कोरोनावायरस महामारी से अकेले देश में मामलों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है। इनमें से 775 संक्रमित हैं, जबकि 78 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और 19 की मौत हो गई है