किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल होली न मनाने का फैसला किया है। ये सभी किसी भी होली मिलन समारोह में भी शामिल नहीं होंगे। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन्‍होंने यह निर्णय लिया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी दी है। ऐसे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।


पीएम मोदी ने होली मिलन समारोह में शामिल न होने की जानकारी ट्वीटर पर साझा की है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा- दुनियाभर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोना वायरस को फैसले से रोकने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। बता दें कि पूरे विश्‍व में लगभग 3000 से ज्‍यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। भारत में भी अब तक कोरोना वायरस से जुड़े 6 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बार होली मिलन समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि इस समय पूरा विश्‍व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। भारत में भी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग कोरोना वायरस को फैसले से रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस ध्‍यान में रखते हुए मैंने निर्णय लिया है कि होली नहीं खेलेंगे। हम कोई भी होली मिलन समारोह आयोजित नहीं करेंगे और न ही किसी ऐसे समारोह में शामिल होंगे। सुरक्षित रहिए, स्‍वस्‍थ रहिए। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने सभी भाजपा प्रदेश अध्‍यक्षों को भी होली मिलन समारोह आयोजित न करने के लिए कहा है।