कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का रविवार को निधन हो गया है। भारद्वाज का अंतिम संस्कार सोमवार शाम 4:00 बजे होगा। दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसराज भारद्वाज के निधान पर शोक जताया है।
उनकी उम्र 82 साल थी और वह कांग्रेस के पुराने कांग्रेसियों में थे। हंसराज भारद्वाज यूपीए 2 में 2009 से 2014 तक केंद्रीय कानून मंत्री रहे। भारद्वाज कांग्रेस के उन नेताओं में रहे, जो राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए थे। अप्रैल 2016 में हंसराज ने राहुल गांधी के कांग्रेस उपाध्यक्ष रहते हुए कहा था कि उन्हें अभी सीखने की जरूरत है। 2018 में हंसराज भारद्वाज हंसराज ने कहा था कि मैं राहुल गांधी को एक नेता के रूप में स्वीकार नहीं करता। वह इस बात को तभी समझेंगे जब वह कोई पद प्राप्त करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसराज भारद्वाज के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व मंत्री हंसराज भारद्वाज के निधन से दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। ओम शांति।