जापान ने लगाया अमेरिका समेत 73 देशों के प्रवेश पर प्रतिबंध


कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लए जापान ने अमेरिका सहित दुनिया के एक तिहाई से अधिक मुल्‍कों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका उन 73 देशों की सूची में शामिल है, जहां कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है। इसके साथ ही जापान ने कहा कि जिन नागरिकों ने पिछले 14 दिनों में इन देशों की यात्रा की है, वे सभी सरकार की निगरानी में हैं। विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, चीन, इक्वाडोर, चिली, पनामा, ब्राजील, बोलीविया, ब्रिटेन और ग्रीस सहित 49 देशों की यात्रियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया है। 


सोमवार को देश में कोरोना के 87 नए केस दर्ज हुए। इनमें से 51 मामले एयरपोर्ट से निकले हैं। जापान सरकार का कहना है कि यहां के एयरपोर्ट्स से रोजना करीब 10 मामले सामने आ रहे हैं। जापान सरकार ने अब तक देश में कुल 2,665 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से 67 मौतें हो चुकीं हैं। इनमें से 712 मामले और 11 मौतें  प्रिंसेस क्रूज जहाज से जुड़ी हैं। दुनियाभर में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्‍या 7,40,235 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या का आंकड़ा 35,035 हो गया है। अकेले यूरोप में 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में अब तक 143,025 मामलों की पुष्टि हो गई है, जबकि 2,509 लोग संक्रमण से मारे गए हैं। वहीं इटली में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 756 लोग इस वायरस से मारे गए हैं। इटली में यह वायरस अब तक 10,779 लोगों की जान ले चुका है। स्‍पेन में बीते 24 घंटे में 812 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ मृतकों का आंकड़ा 7,340 पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में अगले दो हफ्ते में मृत्यु दर सर्वाधिक हो सकती है।