BCCI ने कोरोना से लड़ने के लिए किया 51 करोड़ रुपये का सहयोग


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना की जंग में अपना भागीदारी का वादा पूरा किया है। शनिवार को सरकार को 51 करोड़ रुपये का सहयोग देने का वादा करने वाली बीसीसीआई ने सोमवार को यह रकम प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराए। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से चिंता में है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने के बाद भारत सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। कोरोना की जंग में भारत के तमाम सेलिब्रिटी आगे बढ़कर सहायता कर रहे हैं।


पूर्व भारतीय दिग्गजों और क्रिकेट की संस्था ने भी इस मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ाया है। बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये मदद राशि देने की घोषणा की थी जिसे सोमवार को पूरा किया। इससे पहले पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल, सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान में देने की घोषणा की थी। अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। पूर्व भारतीय ओपनर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को अपने सांसद कोष में से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी तरफ से 1 करोड़ कोरोना की जंग में लड़ने के लिए भारत सरकार को दान दिए।