कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे उद्धव ठाकरे


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे की मोदी से यह दूसरी मुलाकात होगी। शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से सदिच्छा भेंट होगी और बाकी विवरण की गहराई से खुदाई की जरूरत नहीं है। शिवसेना और भाजपा गठबंधन टूटने के बाद पीएम मोदी से उद्धव की मुलाकात पहली बार पुणे में उस समय हुई थी जब प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशक परिषद को संबोधित करने पहुंचे थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम है। महाराष्ट्र की राजनीति में विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में रस्साकशी के बाद अचानक शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने पाला बदल दिया था और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। लेकिन इसके 80 घंटे बाद ही उन्होंने यूटर्न ले लिया था और फिर एनसीपी चीफ शरद पवार के खेमे में चले गए थे। उसके बाद राज्य में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की महाविकास आघाड़ी गठबंधन की सरकार बनी। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने और अजीत पवार फिर से उपमुख्यमंत्री बनाए गए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने दिल्ली दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया और राहुल उपस्थित नहीं हो सके थे। लेकिन शपथ ग्रहण के बाद सोनिया गांधी ने ठाकरे को पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी थीं।