जम्मू कश्मीर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत


जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कठुआ जिले के मल्हार इलाके में एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार हादसे में 9 लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार काफी तेजी से आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ग्रामीणों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि अभी तक मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है ताकि इनके घर वालों को सूचित किया जा सके। अधिकारी के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है।


 पहाड़ी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे जान व माल का अधिक नुकसान करते हैं। हर वर्ष एक हजार के करीब लोगों की जान सड़क हादसों में जाती है। ऐसे में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बैठक कर सड़क हादसों को रोकने के लिए मंथन तो करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इन बैठकों का असर होता नहीं दिखता। सड़क हादसे जस के तस हो रहे हैं। 


गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से एक कार के टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। दर्दनाक घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यह घटना गगवाल क्षेत्र के स्वांडा मोड़ पर हुई थी। कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह वहां खड़े ट्रक से टकरा गया। यह घटना सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों को निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया था।