पैकेट बंद दूध में निकल रहा यूरिया

जो लोग अच्छी सेहत के लिए वेरका गोल्ड दूध का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें सावधान होने की जरूरत है। कारण यह है कि चंबा शहर में बिकने वाले वेरका गोल्ड दूध में जांच के दौरान यूरिया पाया गया है। यह शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे इंसान की किडनी से लेकर शरीर के अन्य अंगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
 

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 32 सैंपल जांचे गए। इसमें वेरका गोल्ड दूध के पांच सैंपल फेल पाए गए। इस दुध में यूरिया की मात्रा पाई गई। इसके अलावा अमूल मोती दूध का सैंपल भी फेल हुआ। इसमें सुकरोज पाया गया। जिसका शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। शहर के विभिन्न पेयजल स्रोतों से पानी के सैंपल लेकर भी जांचे, जो मानकों पर खरे उतरे।

दूध के सैंपल फेल होने पर शहर की विभिन्न दुकानों में रखे तीन दर्जन पैकेट नष्ट किए गए। अब विभाग पंजाब से आने वाले इस दूध की सप्लाई पर नजर रखेगा। रविवार को यह वैन साहो में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच करेगी। लोग अपने घरों में इस्तेमाल होने वाले दूध, पानी और पनीर की भी मुफ्त में जांच करवा सकते हैं।