महाराष्ट्र में पांच नक्सली गिरफ्तार, राइफलें बरामद


महाराष्ट्र में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो की एक टीम ने मंगलवार दोपहर को भामरागढ़ क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के एक प्रशिक्षण शिविर पर छापा मारा।


पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे ने कहा कि शिविर जंगल के अंदर स्थित था, और इसमें कुछ वरिष्ठ नक्सली कैडर मौजूद थे। भारी गोलीबारी के बाद, कमांडो की टीम ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पदमकोट के रहने वाले रेनू वाडे (20), बंधु वाडे (25), सुखराम उसेंडी (40), डोगे उसेंडी (30) और कीये वाडे (40) को पकड़ लिया। एसपी ने कहा कि तीन राइफलें भी बरामद की गई हैं।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हथियार बंद नक्सली पुसगुड़ी गांव पहुंचे और वहां तीन ट्रैक्टरों में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदारों से कहा गया था कि वे पर्याप्त सुरक्षा के बगैर काम न करें। लेकिन ठेकेदार ने पुलिस की सलाह नहीं मानी और सड़क निर्माण कार्य जारी रखा। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सली सड़क निर्माण कार्यों को अक्सर बाधित करने की कोशिश करते हैं तथा सड़क निर्माण में लगे वाहनों और मशीनों को नुकसान पहुंचाते हैं।