केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया शेल्टर होम का लोकार्पण


एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आधी आबादी के उत्साहवर्धन को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की है। सोमवार को होने वाले सभी विकास कार्यों का लोकार्पण उन्होंने छात्राओं के हाथों करवाया साथ ही इस बात का एलान किया कि भविष्य में सभी लोकार्पण बेटियां ही करेंगी। फुरसतगंज में रोगी आश्रय केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गौरीगंज पहुंचीं केंद्रीय मंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 164.55 लाख रुपये से निर्मित रैन बसेरा/शेल्टर होम का लोकार्पण स्कूल की छात्राओं से करवाया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अमेठी की बेटियों के उत्साहवर्धन की दिशा में उठाया गया एक छोटा सा कदम है। आने वाले दिनों में भी अमेठी संसदीय क्षेत्र में जो भी भूमि पूजन, शिलान्यास व लोकार्पण होंगे सब बेटियों के हाथों ही करवाए जाएंगे। बसेरा का उद्घाटन करने के बाद मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचीं स्मृति ने अपनी मौजूदगी में बेटियों से ही अटल संसदीय स्वास्थ्य मेला व रोगी आश्रय केंद्र का उद्घाटन करवाया।

स्मृति ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के लाभार्थियों को चेक, मुख्यमंत्री जन आरोग्य तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आठ-आठ लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा
सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बेटियों के हाथों ही वितरित करवाया। गौरीगंज से निकल कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाहगढ़ पहुंचीं और ब्लॉक परिसर में 85.43 लाख रुपये से नवनिर्मित किसान केंद्र का लोकार्पण किया।