हरिद्वार में आज से माघ स्नान हुए शुरू


आज पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही माघ स्नान प्रारंभ हो गया है। हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने के बाद पितरों के निमित्त दान पुण्य कर रहे हैं। माघ स्नान के दौरान समय समय पर श्रद्धालुओं का आगमन होता रहेगा।


खरमास के नाम से पहचाने जाने वाला पौष मास आज संपन्न हो जाएगा। वहीं माघ माह के अंतगर्त जो श्रद्धालु एक महीने तक पवित्र नदियों के तटों पर माघ स्नान करते हैं, वे नौ फरवरी तक प्रतिदिन स्नान करेंगे। माघ लगने के बाद एक महीने से शुभ कर्मों पर लगा विराम भी समाप्त हो जाएगा।

इन्हीं दिनों में सूर्य का मकर राशि प्रवेश होगा और उत्तरायण प्रारंभ हो जाएगा। उत्तरायण लगते ही हेमंत ऋतु समाप्त होगी और शिशिर ऋतु प्रारंभ हो जाएगी। माघ लगने के बाद ठंड लगातार बढ़ती जाएगी। माघ आने पर ठिठुरन बढ़ जाती है। शास्त्रीय दृष्टि से माघ को अत्यंत पवित्र महीना माना गया है। इस महीने में तिल और गुड़ से बने पदार्थ दान किए जाते हैं।