देहरादून में धूप खिलने से मिली ठंड से कुछ राहत


आज राजधानी देहरादून में सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। हालांकि बाद में धूप खिल आने से लोगों से ठंड से कुछ राहत मिली है। वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में शनिवार की सुबह भी बर्फबारी जारी है। बर्फबारी से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है। कुमाऊं की बात करें तो रुद्रपुर, अल्मोड़ा, भीमताल और नैनीताल में बादल छाए रहे। नैनीताल में सुबह कोहरा भी छाया रहा। रामनगर और पहाड़पानी में धूप खिली है। मुनस्यारी, रीठा साहिब, लोहाघाट और मुक्तेश्वर में रुक-रुक क बारिश जारी है।


मौसम विभाग ने अनुसार उत्तराखंड के ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में आज शीतलहर चलने के आसार हैं। वहीं, निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की चेतावनी दी है। दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है