झारखण्ड विधानसभा चुनाव में हुआ 13.05 प्रतिशत मतदान


झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इनमें रांची, कांके, हटिया, रामगढ़ और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक, जबकि शेष इलाकों में शाम तीन बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। सुबह नौ बजे तक 13.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि सभी 17 सीटों पर सुबह नौ बजे तक तेजी से 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ है और कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं है।
उन्होंने बताया कि नौ बजे तक कोडरमा में 10.20, बरकट्ठा में 15.90, बरही में 13.08, बड़कागांव में 13.70, रामगढ़ में 17.03, मांडू में 14.20, हजारीबाग में 10.27, सिमरिया में 13.77, धनवार में 7.57, गोमिया में 13.02, बेरमो में 12.75, ईचागढ़ में 14.11, सिल्ली में 16.35, खिजरी में 16.25, रांची में 10.64, हटिया में 11.40 और कांके में 13.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में मतदान को लेकर जनता से एक अपील भी की है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है वहां की जनता से मेरा आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भागीदारी करे। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से विशेष रूप से मतदान करने का आग्रह करता हूं।