एलओसी पर गोलाबारी में दो पाक सैनिक ढेर


पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की आड़ में सोमवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया। पाकिस्तानी गोलाबारी में दो जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए हैं, जबकि चार अन्य घायल हैं। पाकिस्तान की कई चौकियां भी तबाह हुई हैं। सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पलांवाला-सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सोमवार की शाम को संदिग्ध हलचल देखी गई। सतर्क जवानों ने ध्यान से देखा तो आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इस पर जवानों ने उन्हें ललकारा। इस बीच आतंकियों को सीमा पार धकेलने के लिए पाकिस्तान की ओर से अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की गई। इससे पहले जोरदार धमाका हुआ और फिर गोलाबारी शुरू की गई। इसमें एक जवान शहीद हो गया।


पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को मेंढर सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी, मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार बरसाए। सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित दराशेर खान क्षेत्र में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।