तमिलनाडु के विकास के लिए साथ आएंगे रजनीकांत और कमल हासन


राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत से उनकी दोस्ती पिछले 44 सालों से है। तमिलनाडु के विकास के लिए जरुरत हुई तो वे दोनों साथ हो सकते हैं। मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रजनीकांत से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने यह बात कही। वहीं दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि लोगों के भले के लिए अगर कमल हासन के साथ गठबंधन बनाने की जरूरत पड़ती है, तो हम निश्चित रूप से एक साथ आएंगे। 


इससे एक दिन पहले रजनीकांत ने कहा था कि हमारे रास्ते अलग हों, लेकिन हमारी दोस्ती बनी रहेगी। भारतीय सिनेमा में अभिनेता कमल हासन के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हम अलग रास्ते, अलग मत और विचारधाराएं भी अपनाते हैं, हमारी दोस्ती वैसे ही बनी रहेगी।