जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में सोमवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अबतक एक आतंकी मारा जा चुका है। वहीं दो अन्य से मुठभेड़ जारी है।
पुलवामा के द्रबगाम में सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद से दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इस दौरान एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। वहीं अभी भी दो आतंकी रुक-रुक कर गोलियां चला रहे हैं। सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।