हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी


हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 नवंबर को पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 से 16 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा। 17 से 19 नवंबर तक मौसम साफ होगा। वहीं बुधवार को रोहतांग टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल पर लोगों के हंगामे के बाद रोहतांग दर्रा होकर वाहन भेजे गए हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
मनाली, स्नो प्वाइंट सोलंगनाला, फातरू, गुलाबा, मढ़ी, कोठी में शीतलहर का प्रकोप जारी है। राजधानी शिमला में भी दिन भर आसमान में बादल छाये रहे। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा।