भूस्खलन के कारण तीन दिनों से बंद पड़ा बदरीनाथ हाईवे


बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में चट्टान से भारी मात्रा में हुए भूस्खलन के कारण तीन दिनों से बंद है। बदरीनाथ  हाईवे बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ ही सीमा सड़क संगठन और सीमा क्षेत्र में मुस्तैद सेना व आईटीबीपी के जवानों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों हुई बर्फबारी से लामबगड़ में भूस्खलन फिर से सक्रिय हो गया था। एनएच की ओर से यहां हाईवे सुचारु करने के लिए जेसीबी लगाई गई है। शीतकाल में भी बदरीनाथ हाईवे का लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बना है। 
शनिवार को केदारनाथ समेत जिले में दिनभर चटक धूप खिली रही, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। वहीं धाम में अब भी लगभग चार फीट तक बर्फ है। शनिवार सुबह से आसमान साफ होने के कारण मौसम सुहावना रहा।
धाम में बीते शुक्रवार दोपहर बाद से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है, जिस कारण संचार सेवा भी बंद हो गई है। धाम में लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में ऊर्जा निगम को भी अवगत कराया जा चुका है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत जनपद के अन्य क्षेत्रों में दिनभर मौसम सुहावना रहा और चटक धूप खिली रही।