भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये बांग्लादेश की टीम की भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली जीत है। अभी तक बांग्लादेश भारत के खिलाफ 8 मुकाबलों में उतरी थी और 8 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते थे। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने मुश्फिुर रहीम के नाबाद अर्धशतक के दम पर 19.3 ओवर में ये लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुश्फिकुर रहीम 60 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कप्तान महमदुल्लाह ने विनिंग सिक्स लगाया जो 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दोनों टीमों के बीच साल 2009 से टी20 मैच खेले जा रहे हैं। अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें सभी में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। बांग्लादेश के खाते में एक भी जीत नहीं है। कुछ मौके ऐसे आए भी जब बांग्लादेश की टीम जीत की कगार पर थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा होने नहीं दिया।