पाकिस्तान के रेल मंत्री ने दी परमाणु युद्ध की धमकी


पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने एक बार फ‍िर परमाणु युद्ध की धमकी दी है। उन्‍होंने कहा कि भारत के साथ इस बार पारंपरिक युद्ध नहीं होगा। रशीद ने कहा कि अब कि बार चार-छह दिन तोपें नहीं चलेगी, हवाई हमले या नेवी के गोले नहीं चलेंगे। सीधे परमाणु परमाण युद्ध होगा। पाकिस्‍तान ने भारत का नाम लिए बगैर जंग की धमकी दी है।पाकिस्‍तान ने बयान ऐसे समय पर दिया है जिस वक़्त पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को एलओसी के करीब तैनात करने का काम शुरू कर दिया है। टैंकों को भी सीमा की तरफ बढ़ाया जा रहा है साथ ही सोमवार को पाकिस्तान ने एलओसी पर अपने जवानों की संख्या को भी बढ़ा दिया है।


इमारान खान के मंत्रीमडल में शामिल शेख रशीद ने दावा किया था कि अक्‍टूबर के महीने में भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध होना तय है। रशीद ने एक बार फ‍िर से दावा किया है कि पाकिस्‍तान  और भारत के बीच परमाणु युद्ध होना तय है। रशीद कई बार  भारत विरोधी बयान दे चुके हैं। भारत विरोधी बयानों के कारण वह सुर्खियों में रहते हैं। पाकिस्‍तान सरकार ने अभी तक उस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी  है।


पांच अगस्‍त को जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 को रद किए जाने के बाद से पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है। इसके बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार कर रहा है। कश्‍मीर मसले पर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अलग-थलग पड़ने के बाद वह दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध का हौवा खड़ा कर रहे हैं।