महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि


महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की भी 116वीं जयंती मनाई जा रही है  इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी और विजय घाट में लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट में लिखा  'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।' इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमे उन्होंने ने शास्त्री जी के बारे में चर्चा की और शास्त्री जी के साहस और शास्त्री जी के खादी प्रेम की बात कही।  


आज महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर नरेंद्र मोदी रिवरफ्रंट पर देश के कोने कोने से आये २० हज़ार सरपंचो को सम्बोधित करेंगे और यही पर वह भारत के खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम  गुजरात के  दौरे पर रहेंगे। शाम को सात बजे वह गांधी आश्रम पहुंचकर बापू को स्मरण करेंगे और मोदी राज्य सरकार की ओर से आयोजित गरबा मोहत्सव में जाएंगे जहां मां दुर्गा जी की आरती करेंगे।