लद्दाख में पुल का उद्घाटन करेंगे राजनाथ सिंह


राजनाथ सिंह लेह में चीन सीमा से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दौलत बेग ओल्डी से जोड़ने वाली नवनिर्मित सड़क पर बने महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन करने आज पूर्वोत्तर लद्दाख का दौरा करेंगे। भारतीय सेना के सैनिक कर्नल शेवांग रिनशेन के नाम पर पुल का नाम रखा गया है। कर्नल शेवांग लद्दाख के रहने वाले थे।



सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह रविवार को सियाचिन पहुंचे। उन्होंने सियाचिन में तैनात जवानों को हौसला बढ़ाया। उनके साथ फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने जवानों से बातचीत में सियाचिन के शहीदों की शहादत पर गर्व होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर बलिदान साहस का परिचायक है। जवान इसी तरह से ईमानदारी और दृढ़ निश्चय से ड्यूटी पर डटे रहें। उत्तर कमान प्रमुख ने सियाचिन वार मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सेना की तरफ से हाल ही में कर्नल चेवांग रिंचेन के घर को हेरिटेज अबोड बनाया गया है। इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। फायर एंड फ्यूरी के जीओसी हरिंदर सिंह इस पर्यटन स्थल पर भी पहुंचे। रिंचेन को दो बार वीर चक्र और एक बार सेना मेडल मिल चुका है। लद्दाख में वह कई युद्धों का हिस्सा रहे हैं।