जम्मू कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल बने गिरीश चंद्र मुर्मू और राधाकृष्ण माथुर


जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर कर दिया गया है । मलिक अब गोवा की कमान संभालेंगे। सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है। मृदला सिन्हा को हटाकर सत्यपाल मलिक को केंद्र सरकार ने वहां का राज्यपाल नियुक्त किया है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने व जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद दोनों राज्यों के राज्यपाल कौन होंगे इसका फैसला शुक्रवार को हो गया। 
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले एलजी गिरीश चंद्र मुर्मू होंगे। वहीं लद्दाख के पहले राधाकृष्ण माथुर एलजी होंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के पहले उप राज्यपाल के लिए गिरिश चंद्र मूर्मु को चुना है। मूर्मु और पीएम मोदी का पुराना रिश्ता है। जब गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी थे, तब उनके प्रधान सचिव मूर्मु थे। मूर्मु गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे जिनको  प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद लोगों में से एक माना जाता है। इसी वजह से उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यव विभाग का सचिव पद भी सौंपा गया था। केंद्र सरकार में रहते हुए उन्होंने सरकारी खर्चों को कम करने की ओर काम किया। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाओं का विलय करने और कुछ पर तो विराम लगाने की भी बात कही।