डिफ़ॉल्टरो के कारण हुए नुकसान को आम लोगो से लेना बंद करे बैंक


बैंकों द्वारा बड़े डिफॉल्टर्स को बचाने और छोटे बचत खाताधारकों का ध्यान न रखने की बात से खुश नहीं है एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख । उन्होंने कहा कि "यह बहुत गलत है कि बैंक बड़े डिफॉल्टर्स का लोन माफ करने में तो आगे हैं, लेकिन छोटे खाताधारकों को हो रही परेशानियों पर किसी की नजर नहीं आती है"।


पीएमसी बैंक में हुए घोटाले के बाद छोटे खाताधारकों को हो रही परेशानी के बाद पारेख ने कहा कि, 'मेरे विचार में यह सबसे बड़ा अपराध वित्तीय क्षेत्र में होगा, जब छोटे लोगों की जमा राशि का इस तरह से गलत फायदा बड़े लोगों को बैंकों द्वारा दे दिया जाता है। फिर लोन के डिफॉल्ट होने के बाद सरकार और सिस्टम इस तरह के घोटाले के बाद कर्ज को माफ कर देना पूरी तरह से गलत है, किसी भी वित्तीय सिस्टम के लिए भरोसा और विश्वास रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। इसके लिए किसी भी तरह से गलत मूल्यों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। 


पारेख ने आगे यह भी कहा कि बचत करना भी बहोत जरूरी है और लोगों को इसे बढ़ावा देना चाहिए। अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा है। लेकिन काम ब्याज दर इस में बाधक है।