ओडिशा में कटा 6.5 लाख का चालान


जब से नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं तभी से महंगे चालान को लेकर खबरें आ रही हैं। इस सिलसिले के बीच ओडिशा के संबलपुर में अब तक का सबसे बड़ा चालान कटा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नगालैंड के एक ट्रक ड्राइवर पर 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।ओडिशा परिवहन विभाग ने कुल सात ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ये चालान काटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता पिछले पांच साल से टैक्स नहीं चुका रहे थे। साथ ही वो ट्रैफिक नियमों का भी उल्लघंन कर रहे थे। ये चालान 10 अगस्त 2019 को कटा था लेकिन मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया। बता दें कि इस से पहले दिल्ली में परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने हरियाणा नंबर के एक ट्रक का  दो लाख 500 रुपये का चालान काटा था, जिसे देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बताया जा रहा था। यह चालान रोहिणी में जीटी करनाल रोड के मुकरबा चौक पर किया गया था। 

परिवहन अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को रोहिणी कोर्ट में चालान की धनराशि जमा भी करा दी गई। बाद में चालान जमा कराने की पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर व ट्रक मालिक ने चालान की आधी-आधी राशि जमा की है।