मोदी सरकार के 100 दिन पूर्ण


देहरादून / मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नोटबन्दी व जी एस टी जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए थे जिनके परिणाम स्वरूप पुनः पूर्ण बहुमत के साथ फिर से भाजपा केंद्र की सत्ता में आयी। दूसरी बार भी केंद्र में प्रधान मंत्री मोदी ने नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनी। इस कार्यकाल के १०० दिनों के दौरान ही सरकार ने एक के बाद एक कई ऐतिहासिक निर्णय लिए। सरकार ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से एक सख्त, नया मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 लागू किया। अब यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना चुकाना होगा। हर गलती के लिए जुर्माने और सजा को सख्त बना दिया है। बिना हेलमेट ड्राइविंग, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने, अनियंत्रित रफ्तार, सिग्नल की अनदेखी समेत हर गलती के लिए जुर्माने और सजा को सख्त बना दिया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में अंतरिक्ष में देश का अब तक का सबसे बड़ा और गौरवशाली मिशन, चंद्रयान – २ लगभग ९५ फीसदी सफल हो चुका है और आज देश विज्ञान एवं तकनिकी के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी देशों की श्रेणी में गिना जाने लगा है। इसके अतिरिक्त विविन्न क्षेत्रों में अनेकों बड़ी व छोटी योजनाओं को प्रारम्भ कर मोदी सर्कार ने आम जन के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाये।सरकार के इस कार्यकाल के पहले सौ दिन आज तक के सबसे बड़े ऐतिहासिक फैसलों के लिए राजनीति के क्षेत्र में हमेशा याद रहेगा। मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के ऐतिहासिक 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष में देहरादून के एक होटल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करने हेतु, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल 'निशंक ' ने एक प्रेस वार्ता की। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर निशंक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''इस छोटी सी अवधि में दशकों से लटके पड़े विवादास्पद मसलों का समाधान किया गया और यह निश्चित रूप से हर तरह से उल्लेखनीय है।''  इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू तथा प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता राज्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।