बारिश के चलते शनिवार को बदरीनाथ हाईवे लामगगड़ में चट्टान से मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से करीब 4000 तीर्थयात्रियों को जगह जगह रोका गया है। देर शाम तक भी बारिश होने से हाईवे को सुचारू नहीं किया जा सका है।
एसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को मौसम सामान्य होने के बाद हाईवे को सुचारू कर लिया जाएगा। शनिवार को दोपहर 2 बजे बारिश के बीच लामड़बड़ चट्टान से मलबा और भारी मात्रा में बोल्डर हाईवे पर आ गए। जिसके बाद टीम ने यात्री वाहनों को जगह जगह रोक लिया। बदरीधाम से लौट रहे 3000 यात्रियों को धाम में ही रोका गया है। जबकि 1000 यात्रियों को विभिन्न पड़ावों में रोका गया है।